CGPSC State Services Exam Notification 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), रायपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर की दोपहर से शुरू होंगे और 4 जनवरी, 2020 की आधी रात तक जारी रहेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 199 रिक्‍त पद भरे जाने हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस भर्ती अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे अथवा आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं।

नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को तीन स्‍तर की परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होगी। प्रीलिम्‍स परीक्षा 09 फरवरी, 2020 को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी, जबकि CGPSC मेन्स 17 से 19 जून, 2020 तक आयोजित की जाएगी। जो उम्‍मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। कुछ पदों के लिए, शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 तक की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं या आरक्षित श्रेणी के हैं, उनके लिए शुल्क 300 रुपये है।