CGPSC Answer Key 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए इसे चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया गया था।

जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 5 सितंबर 2022 तक रात 12 बजे से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित लास्ट डेट के बाद आने वाली आपत्तियों पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा।

प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चली थी। परीक्षा जारी गाइडलाइंस के तहत आयोजित की गई थी।

बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2021 को किया था, लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बाद में आयोग ने परीक्षा की संशोधित तिथि जारी की थी।

How to Raise Objection CGPSC SES Answer Key 2022: ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Model Answer of State Engineering Service Exam-2021 CLICK HERE TO FILE ONLINE OBJECTION के -लिंक पर क्लिक करें।
-अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें।
-अब जिस प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो दर्ज कराएं।