भारतीय रेलवे में नई भर्तियां होनी हैं। भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगी जो 27 और 28 दिसंबर 2017 को होना है। रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए यह बढ़िया मौका है। भर्तियां ECG टेक्नीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट पदों पर होनी है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। ECG टेक्नीशियन के कुल 5 और फिजियोथेरेपिस्ट के 1 पद पर भर्ती होनी है। ECG टेक्नीशियन पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार का पे-स्केल प्रतिमाह 11590 रुपये होगा। वहीं फिजियोथेरेपिस्ट को प्रतिमाह 20570 रुपये का पे-स्केल मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ECG टेक्नीशियन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास/साइन्स स्ट्रीम से ग्रेजुएट या ECG लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी/कार्डियोलॉजी/कार्डियोलॉजी टेक्नीशियन/कार्डियोलॉजी टेक्नीक्स में डिग्री या डिप्लोमा। फिजियोथेरेपिस्ट के पास फिजियोथेरेपी में बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य है।
आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए। जॉब लोकेशन मुंबई होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरती होगी। इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की असली और सेल्फ अटेस्टिड कॉपी रखनी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट http://www.cr.indianrailways.gov.in से हासिल कर सकते हैं। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को इस पते पर जाना होगा: मध्य रेलवे सभागार, पार्सल बिल्डिंग, प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 के बीच, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई – 40001. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बताए गए पते पर 27 और 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे रिपोर्ट करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें भर्ती अधिसूचना: https://www.cr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1513162503077-jpg2pdf.pdf