कई लोगों का भारतीय रेलवे में काम करने का सपना होता है और अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आपके पास रेलवे में काम करने का अच्छा अवसर है। दरअसल सेंट्रल रेलवे ने 2326 अप्रेन्टिस यानि ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप रेलवे में काम करना चाहते हैं और 10वीं पास हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए आप आवेदनक करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- अप्रेन्टिस यानि ट्रेनी
पदों की संख्या- 2326 पद
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरुरी है और ध्यान रहे कि आवेदक ने 10+2 सिस्टम से ही 10वीं कक्षा पास की हो। साथ ही आवेदक को कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 10वीं पास होना जरुरी है।
आयु सीमा- इस भर्ती में 15 साल से 24 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और आरक्षण के अनुसार कुछ जाति वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है, जिसके अनुसार ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 3 साल, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मुंबई में काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी जमा करनी होगी। इसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जबकि एसएसी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवार, पूर्व कर्मचारी और महिलाएं निशु्ल्क आवेदन कर सकती हैं।
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 1 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2016