BRO Recruitment 2022: बोर्ड रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने कई पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इसके तहत स्टोर कीपर और मल्टी स्किल्ड वर्कर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए जल्द ही बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना अपलोड की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 876 रिक्तियों पर भर्ती की जाएंगी, जिनमें से स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए 377 और मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) के 499 पद शामिल है। इसके लिए रोजगार समाचार पत्र दिनांक 27 मई 2022 में विज्ञापन निकाला गया है।

जल्द घोषित होगी आवेदन की तारीख
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए केवल भारतीय पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट http://www.bro.gov.in पर उपलब्ध होंगी। बता दें कि यह भर्ती विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत की जाएगी।

उम्मीदवाीरों की सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो इस भर्ती के संबंधित ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें। आवेदक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि चेक कर सकते हैं।

वैकेंसी की डिटेल

पदसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गईडब्ल्यूएसकुल
स्टोर कीपर157532610338377
मल्टी स्किल्ड वर्कर164905017718499
कुल3211437628056876

पात्रता मानदंड
बीआरओ भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता समेत अन्य जानकारी अधिसूचना में जारी की जाएगी। उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के बाद नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ कर आवेदन करें।