BPSSC SI Mains Exam Result:  बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर घोषित कर दिया है। वे सभी अभ्‍यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक करें। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 1717 रिक्तियां भरी जानी हैं। परीक्षा का रिजल्‍ट तथा स्‍कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किये गए हैं। जारी परिणाम 09 मार्च 2019 को आयोजित मेन्स और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के हैं। रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है और उम्मीदवार 21 अप्रैल 2019 तक अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

BPSSC बिहार पुलिस SI मेन्‍स रिजल्‍ट कैसे डाउनलोड करें: परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं और होमपेज पर, ‘पुलिस सब-इंस्पेक्टर एग्‍जाम स्कोरकार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। यहां डाउनलोड रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें और लॉग-इन करें। आपका रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा। अपना रिजल्‍ट चेक करें तथा अपने स्‍कोरकार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर सेव कर लें।

किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें। रिजल्‍ट तथा स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर अलग अलग लिंक मौजूद हैं। छात्र अपने प्रिलिम्‍स परीक्षा के रोलनंबर से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।