BPSSC Steno ASI recruitment 2020: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 133 रिक्त पद भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार 04 मार्च से 30 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे; दोनों परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) आधारित होंगे। पेपर 1 में, सामान्य हिंदी में 100 अंक होंगे, जिसमें उम्मीदवारों को 30 नंबर लाने होंगे। पेपर दो में, सामान्य विज्ञान के 100 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।
BPSSC Steno ASI recruitment 2020: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद)
स्टेप 3: अपनी डीटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: अपना फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना होगा। आवेदकों के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों को 700 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है।