Bihar BPSC 65th CCE Prelims Re-Exam Admit Card 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने 65वें कंबाइंड कॉम्पेटेटिव प्रीलिम्स री-एग्जाम एडमिट कार्ड 2020 जारी किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने BPSC 65वें CCE (Combined Competitive Examination) प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया था, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक, आयोग 17 फरवरी 2020 को 12 बजे से 2 बजे के बीच बीपीएससी 65वीं प्री री-एग्जाम 2020 का आयोजन करेगा। उसी के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

65वें संयुक्त (प्रीलिम्स) के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

चरण 1: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर, ’65th Combined (Prelims) 2020 Admit Card/Hall Ticket’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे अपना 65वां कंबाइंड (प्रीलिम्स) 2020 एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि, सिक्यूरिटी पिन दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें।
चरण 4: आपका 65 वां संयुक्त (प्रीलिम्स) 2020 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना नाम, पेपर्स, जन्मतिथि, लिंग, परीक्षा केंद्र का नाम, शहर, राज्य, पात्रता की श्रेणी और अपने 65वें कंबाइंड (प्रीलिम्स) 2020 एडमिट कार्ड पर कैटेगरी चेक करें।
चरण 5: सभी चीजें चेक करने के बाद, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट कॉपी लेकर अपने पास रख सकते हैं।

बता दें कि, उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन फोटो पहचान पत्र के साथ अपने एडमिट कार्ड ले जाने की सलाह दी जाती है। वरना, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी मिल सकती है तो वे संबंधित प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।