BPSC assistant Prelims exam date 2019: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्रीलिम्स (Assistant Preliminary) भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी कि, जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी सहायक पदों के लिए आवेदन किया था, वे 17 मार्च 2019 (रविवार) को प्री एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। एग्जाम दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 2.15 तक चलेंगे। परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले एडमिट कार्ड के साथ केंद्रों पर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in. से डाउनलोड किए जा सकेंगे। आइए जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका।

BPSC Assistant Pre Exam Admit Card: बीपीएससी एसिस्टेंट प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले http://www.bpsc.bih.nic.in विजिट करें। होम पेज पर ‘important link’ के ऑप्शन में जाएं। यहां एग्जाम से एक सप्ताह पहले ‘BPSC Assistant Pre Exam Admit Card’ लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद रिडायरेक्ट लॉग-इन के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाएगा। लॉग-इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, जन्मतिथि/पासवर्ड और Captcha Code डिटेल भरनी होगी। सबमिट पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेना होगा।

बता दें कि बीपीएससी ने सहायक पदों के लिए कुल 51 पदों पर भर्ती निकाली थी। 17 मार्च को होने वाले प्री एग्जाम 150 नंबर का होगा, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्री एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देनी होगी। मेन्स परीक्षा 400 नंबर की होगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद नियुक्तियों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी।