BPSC AE Civil Engineer Main exam 2018 –  2019: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन(BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 1,284 पदों के लिए सिविल मेंस परीक्षा (AE Civil Engineer Main exam) रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 15 सितंबर 2018 की प्रिलिमनरी की परीक्षा दी थी और पास हुए, वे अब मेंस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रिलिमनरी एग्जाम के रिजल्ट 30 जनवरी, 2019 को जारी किए गए थे। अब मेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर, सिविल मेंस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी 2019 से शुरू हो चुके हैं, जो 14 फरवरी 2019 तक चलेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 180 रुपए पेय करने होंगे। एप्लिकेशन फी पेमेंट की प्रक्रिया 18 फरवरी से 22 फरवरी तक की जा सकेगी। जबकि 19 फरवरी से 28 फरवरी ऑनलाइन एप्लिकेशन सबमिट होंगी। एप्लिकेशन फार्म की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 8 मार्च, 2019 के शाम पांच बजे तक है। इस परीक्षा में पास होकर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 5400 रुपए ग्रेड पेय के हिसाब से 9,300 रुपए से लेकर 34,800 रुपए तक का वेतन मिलेगा।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन: उम्मीदवारों को सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in  पर जाना होगा। होम पेज पर “Assistant Engineer (Civil & Mechanical) Main exam” का लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म में मांगी गई जरूरी डिटेल भरनी होंगी और दिए गए ई-मेल पते पर सेंड करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें की एप्लिकेशन की एक कॉपी अपने पास भी संभाल कर रखे लें।

बता दें कि सिविल इंजीनियर मेंस की परीक्षा में 6 पेपर होंगे जिसमें 4 कंपलसरी और 2 ऑप्शनल होंगे। तीसरे कंपलसरी पेपर में इंग्लिश, हिंदी और जनरल स्टडीज के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। सिविल इंजीनियरिंग पेपर के कंपलसरी पेपर में 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव और 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।