BPSC 67th Prelims 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने की ओर से आयोजित की जानें वाली बीपीएससी (BPSC) 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अब एक ही पाली में एक ही दिन किया जाएगा। इसकी घोषणा आज सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी अध्यक्ष सहित कई अधिकारियों से साथ हुआ बैठक के बाद की।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव किए जानें के बाद अभ्यर्थियों ने बुधवार को काफी हंगामा किया था। इस कारण आज हुई बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित करने की घोषणा की।

बीपीएससी ने यह जारी किया था नोटिस
इससे पहले आयोग ने परीक्षा डेट को लेकर नोटिस जारी किया था, जिसके अनुसार बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आयोजन 20 और 22 सितंबर 2022 को किया जाना है। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रांरभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम और एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

सीएम नीतीश कुमार की घोषणा के बाद अब आयोग फिर से परीक्षा डेट जारी करेगा। अब परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में एक पाली में किया जाएगा।

कुल 500 से अधिक पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा।