Bihar State Jobs 2020: बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य में 37,916 शिक्षक और 4,000 डॉक्टर समेत कुल 62,320 पदों पर बहाली का ऐलान किया है। राज्य के पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय के नियोजित शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द बहाली की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन बहालियों का ऐलान किया। उन्होनें कहा कि शिक्षकों को एम्प्लॉज प्राविडेंट फंड EPF का भी लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने स्कूल शिक्षक, विश्वविद्यालय में सहायक अध्यापक, डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, सेनिटरी इंस्पेक्टर, फॉर्मासिस्ट तथा खेल कोटे के तहत कुल 62,320 नई बहालियों की घोषणा की। उन्होनें कहा कि नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्तें भी जल्द लागू होंगी तथा अध्यापकों को पीएफ का भी लाभ मिलेगा।
किन विभागों में कितनी होंगी भर्ती
3329 बहालियां उच्च माध्यमिक स्कूलों में
250 खेल कोटे के तहत
4997 नर्स
4000 से अधिक डॉक्टर
1750 लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और सेनेटरी इंस्पेक्टर
4000 असिस्टेंट प्रोफेसर
16,832 उर्दू शिक्षक तथा अन्य
यह सभी भर्तियां अगस्त- सितंबर के महीने में की जानी हैं। बहाली के लिए नई सेवा शर्त नियमावली भी राज्य सरकार द्वारा जल्द जारी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि कोराना संक्रमण से ठीक हुए वे मरीज जो अपना प्लाज़मा डोनेट करते हैं, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।