बिहार लोक सेवा आयोग ने लंबे इंतजार के बाद अब असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से 1065 पदों पर उम्मीदवारों की नियु्क्ति की जाएगी। इस भर्ती में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है और आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर उम्मीदवारों को आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- यह भर्ती असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए है और इसमें इंजीनियरिंग के सब्जेट के अनुसार पद आरक्षित किए गए हैं, जिसमें सिविल पद के लिए 969 पद, मैकेनिकल पद के लिए 96 पद आरक्षित है। वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9300 रुपये से 34800 रुपये के बीच पे-स्केल तय की जाएगी और उम्मीदवारों की ग्रेड पे 5400 रुपये होगी। इन पदों के लिए सिविल, मैकेनिकल में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक या बीई कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। वहीं बीसी-ओबीसी (महिला) वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी (पुरुष और महिला) वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

जॉब लोकेशन- चयनित होने वाले उम्मीदवारों को बिहार में ही नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए आवेदन फीस आरक्षण के आधार पर तय की गई है। इसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देनी होगी। यह फीस एसबीआई एक चालान के माध्यम से जमा करनी होगी। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और आवेदन फार्म पटना कार्यालय में भेजना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 अप्रैल 2017