CSBC Bihar Police Squad Constable Admit Card 2019-2020: बिहार राज्य परिवहन विभाग मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल (Bihar State Transport Department Mobile Squad Constable, Bihar Police CSBC Exam 2019) भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे 18 जनवरी 2020 को बिहार राज्य परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, विभाग ने बिहार पुलिस में मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा की तारीख भी बता दी है। इस पद पर भर्ती परीक्षा 02 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। यहां कुल 496 पद खाली है, इनमें कैटेगरी के हिसाब से सामान्य के लिए 197, BC 59, EBC: 89, EWS: 49, बीसी महिला: 15, SC 79, ST 05 पद शामिल हैं।
बिहार राज्य परिवहन विभाग मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी इन महत्वपूर्ण तारीखों पर डालें एक नजर-
आवेदन शुरू: 29 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2019
वेतन परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2019
अस्वीकृत सूची उपलब्ध: 24 दिसंबर 2019
परीक्षा तिथि: 02 फरवरी 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 18 जनवरी 2020
ये हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
चरण-1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट करें।
चरण-2: अब होमपेज पर दिख रहे ‘Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3: अब नये पेज पर अपनी डीटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें।
चरण-4: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगा।- इसे डाउनलोड करें तथा एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
चरण-5: अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि सबमिट करनी होगी।
चयन प्रक्रिया और एग्जाम टाइम
उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे और उन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा। प्रश्न पत्र का मानक 10 + 2 स्तर का होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से होगी। परीक्षा का आयोजन 2 घंटे के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार को पहली शिफ्ट के लिए 9 बजे और दूसरी शिफ्ट में आयोजित पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए 1 बजे रिपोर्ट करना होगा।