Bihar Police Lady Constable PET Admit Card 2021: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने अपनी ऑफिशयल वेबसाइट पर Lady Constable PET 2020-21 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए अर्हता प्राप्त की है वे बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Police Lady Constable PET 2021 का आयोजन 2 फरवरी को किया जाएगा। एडमिट कार्ड पर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, टाइम और वेन्यू की डिटेल्स दी होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होना होगा। यदि कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने में विफल रहता है, तो पीईटी में भाग लेने का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।
आयोग फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के दिन डॉक्यूमेंटेशन राउंड आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के दिन ओरिजनल डॉक्यूमेंट को ले जाएं।
Bihar Police Lady Constable PET 2021 Admit Card: इन स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद Bihar Police Lady Constable PET Admit Card 2021 against advertisement number 01/2020 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार अब एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। उसके बाद डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। फिर, लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 4: उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब उम्मीदवारों के सामने उनका एडमिट कार्ड होगा।
Bihar Police Lady Constable 2020 लिखित परीक्षा 454 रिक्तियों की भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की सूची 22 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित की गई थी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य है।