Bihar Police Fireman Admit Card 2022: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने फायरमैन चयन के लिए सप्लीमेंट्री लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा।

जारी संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल 28 अगस्त 2022 को फायरमैन पदों के लिए पूरक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। इससे पहले राज्य में 2380 फायरमैन पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी।

पूरक परीक्षा 28 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे पहुचना होगा। देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

वहीं बिना एडमिट कार्ड के भी परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमित नहीं होगी। जारी नोटिस के अनुसार एडमिट कार्ड डाक के जरिेए नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थी को परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड करना होगा।

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।

How to Download Bihar Police Fireman Supplementary Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Bihar Fire Services सेक्शन में जाएं।
-यहां Download your e-Admit Card for Supplementary written exam of Fireman in Bihar Fire Services. (Advt. 01/2021) के लिंक पर क्लिक करें।
-अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।