Bihar BTSC staff nurse and tutor recruitment 2019: बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) ने स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Bihar Technical Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए 18 नवंबर 2019 तक बढ़ा दी गई है, जो पहले 18 सितंबर तक ही थी। बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) में कुल पदों की संख्या 9299 है, जिसमें स्टाफ नर्स पद पर 9130 रिक्तियां और ट्यूटर पद पर 169 रिक्तियां शामिल हैं। स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को प्रति माह 4600 रुपए का वेतन मिलेगा और ट्यूटर पद के लिए सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 4800 रुपए का वेतन मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई और बाकी जरूरी जानकारी।

BSTC भर्ती 2019: स्टाफ नर्स और ट्यूटर पद के लिए योग्यताएं, यहां जानें

स्टाफ नर्स: बिहार नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ जीएनएम परीक्षा पास होनी चाहिए।
ट्यूटर: M.Sc / B.Sc नर्सिंग / डिप्लोमा होने के साथ-साथ नर्सिंग में 2 साल का कार्यानुभव होना चाहिए। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 21 से 37 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए टीपी 42 वर्ष) की आयु सीमा मांगी गई है।

बिहार बीटीसीटी स्टाफ नर्स, ट्यूटर भर्ती 2019: जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
चरण 1: उम्मीदवारों को बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- btsc.bih.nic.in पर जाना होगा
चरण 2: स्टाफ नर्स ग्रेड ए और ट्यूटर भर्ती के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: एक नई स्क्रीन खुल जाएगी
चरण 4: यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
चरण 5: सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म जमा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें
चरण 6: भुगतान करें, ऑनलाइन आवेदन शुल्क 200 रुपए का है जबकि एससी / एसटी / महिला (बिहार के नागरिक) के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए है।
आधिकारिक नोटिफिकेश लिंक: री-ऑपन भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं- https://pariksha.nic.in/(S(jl1revoljafgzl0bbmp05igb))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw==