BCECEB Amin Exam Admit Card 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अमीन (राजस्व निरीक्षक) लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बिहार अमीन लिखित परीक्षा इस सप्ताह 15 और 16 फरवरी, 2020 को आयोजित की जानी थी मगर फिलहाल परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा स्थगित कर दी है। जिन उम्मीदवारों को कल परीक्षा के लिए उपस्थित होना था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना देख सकते हैं।
वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने 1767 रिक्तियों के लिए आवेदन किया है तथा जो बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें बोर्ड ने सूचित किया जा रहा है कि परीक्षा को फिलहाल अघोषित तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
हालांकि, BCECEB ने बिहार अमीन परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया है। आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहे एक टिकर पर लिखा है, “अमीन परीक्षा (CBT) के लिए निर्धारित तिथि अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गई है। अमीन परीक्षा (CBT) के लिए फिर से निर्धारित तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।”
बोर्ड द्वारा परीक्षा की नई तारीख की घोषणा होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की नई तिथि की जानकारी उम्मीदवारों को jansatta.com पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।