BHEL ने 10वीं पास से लेकर Diploma, B.E./B.Tech उम्मीदवारों के लिए वैकेंसीज निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाएं। तो चलिए जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। BHEL Safety Officers और Trade Apprentice पदों पर भर्ती करने जा रहा है। 38 Safety Officers और 573 Trade Apprentice पदों पर भर्ती होनी है। Safety Officers का प्रतिमाह वेतन 62100 रुपये है। आवेदन वे उम्मीदवार कर सकते हैं जिनके इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री है। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय की गई है। अधिकतम 35 साल की उम्र के उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं और आखिरी तारीख 11 फरवरी 2019 है। सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन आप careers.bhel.in पर कर सकते हैं।

Trade Apprentice- इसके कुल 573 पदों पर भर्ती होगी। Trade Apprentice की Electrician, Fitter, Mechanist Composite, Welder, Turner, Computer और अन्य कई शाखाओं में भर्तियां होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है जो 14 से 25 साल के बीच है। इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं भरना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है। चयन मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए लॉगइन करें http://www.bhelbpl.co.in पर।