भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 50 पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। बहाली इंजीनियर ट्रेनी के 50 पदों के लिए होनी है। इनमें मेकेनिकल के 30 और इलेक्ट्रिकल के 20 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 20600-46500 रुपये होगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास फुल टाइम बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य है। डिग्री इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी विषय में होनी चाहिए। अन्यथा इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी में 5 वर्ष का इंटरग्रेटिड या ड्यूल डिग्री प्रोग्राम धारक होना अनिवार्य है। सिर्फ भारतीय नागरिक ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Railway Recruitment 2018: 10वीं पास के लिए जॉब्स ही जॉब्स! 62907 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। यह सीमा ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए यह 29 वर्ष है। जॉब लोकेशन बेंगलुरु, (कर्नाटक) होगी। उम्मीदवारों का चयन GATE 2018 के अंक और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं भरनी होगी। आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट http://www.careers.bhel.in पर विजिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 12.02.2018 से शुरू हो चुकी है और यह 12.03.2018 तक जारी रहेगी। भर्तियों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आप इस वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
राजस्थान बजट 2018: नौकरियों को लेकर बजट में किए गए ये बड़े ऐलान, होंगी बंपर भर्तियां!