BHEL Haridwar Trade Apprentice 2018-19: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (BHEL) हरिद्वार में अप्रेंटिस की चाह रखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। संस्‍थान ने संविदा के आधार पर ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। यहां कुल 443 रिक्तियां हैं जिनमें से 154 पद फिटर ट्रेड के लिए हैं। 44 रिक्तियां टर्नर ट्रेड, 104 मशीनिस्‍ट ट्रेड, 49 वेल्‍डर ट्रेड, 71 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड, 5 ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) ट्रेड, 3 इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मेकेनिक, मोटर मेकेनिक व्‍हीकल और कारपेंटर के लिए एक-एक रिक्ति, पैटर्न मेकर के लिए दो रिक्तियां, फोर्जर और हीट ट्रीटमेंट के लिए 4 रिक्तियां तथा फाउंड्री-मैन के लिए 15 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।

BHEL हरिद्वार के साथ अप्रेंटिस करने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 जनवरी, 2019 रखी गई है। आवेदन के बाद, अभ्‍यर्थियों को अपने एप्लिकेशन फॉर्म और दस्‍तावेजों की कॉपी जमा करनी होगी। एप्लिकेशन फॉर्म और जरूरी दस्‍तावेज भेजने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2019 तय की गई है। BHEL हरिद्वार ने ऐलान किया है कि इंटरव्‍यू के लिए शॉर्टलिस्‍ट किए गए अभ्‍यर्थियों की सूची 28 फरवरी, 2019 को जारी की जाएगी। इसके बाद 7 मार्च से 16 मार्च, 2019 के बीच इंटरव्‍यू होंगे।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इंटरव्‍यू उन्‍हीं ट्रेड के लिए होंगे जिनमें रिक्तियों की संख्‍या 10 से ज्‍यादा है। जिन ट्रेड्स में रिक्तियां 10 से कम हैं, उनके लिए जरूरी डिग्री के आधार पर चयन मेरिट के अनुसार किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन: अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने हेतु अभ्‍यर्थियों को पहले नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) MIS पोर्टल http://www.apprenticeship.gov.in पर रजिस्‍टर करना होगा। इसके बाद, अभ्‍यर्थी को BHEL हरिद्वार की वेबसाइट http://www.bhelhwr.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वेबसाइट पर Careers टैब में आवेदन का लिंक मिलेगा।