BECIL Recruitment 2019: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने दसवीं से स्नातक तक के उम्मीदवारों के लिए बहुत सारी वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के तहत अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, स्किल्ड मैनपावर और अनस्किल्ड मैनपावर पदों के लिए भर्ती होने वाली है। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए बीईसीआईएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस नौकरी से संबंधित अन्य जानकारी।
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) के तहत की जाने वाले इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी और दिव्याङ्ग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए देय होगा।
पद-विवरण और रिक्तियां: अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव पद के लिए कुल रिक्तियां 02 है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल खाली पदों की संख्या 04 है। स्किल्ड मैनपावर के लिए कुल खाली पदों की संख्या 1336 है और अनस्किल्ड मैनपावर पद के लिए कुल 1342 रिक्तियां हैं।
आवेदन/चयन प्रक्रिया: आवेदन के लिए उम्मीदवार ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.becil.com पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 25 जुलाई यानि आज ही है। उन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

