BECIL application for 2019 Vacancies: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (becil) ने आठवीं पास से लेकर आईटीआई डिप्लोमा रखने वाले युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकाली है। पब्लिक सेक्टर कंपनी में मिनी रत्न कही जाने वाली बेसिल में स्किल्ड और अनस्किल्ड दोनों तरह के कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत कुल 1100 पदों पर भर्तियां होंगी।

तमाम सरकारी प्रोजेक्ट के लिए बेसिल को आठवीं पास से लेकर आईटीआई डिप्लोमा धारकों की जरूरत है। ये भर्तियां विभिन्न सरकारी प्रोजेक्ट के लिए अनुबंध के आधार पर होंगी। याद रहे इन सभी पदों के लिए आवेदन डाक के माध्यम से होगा। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 जून 2019 है।

वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां इस प्रकार हैं :

स्किल्ड मैनपावर, कुल पदों की संख्या : 400
शैक्षिक पात्रता : मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हो। अथवा संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा हो। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सर्टिफिकेट ले चुके हों। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा दोनों का सही ज्ञान होना चाहिए यानी पढ़ना, लिखना और बोलना आए। साथ ही इलेक्ट्रिकल कार्यों में दो वर्ष का कम से कम कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
आयु : अधिकतम 45 वर्ष। वेतनमान : 9,381 रुपये।

अनस्किल्ड मैनपावर, कुल पदों की संख्या: 700
योग्यता : मान्यता प्राप्त शिक्षण बोर्ड से आठवीं पास होना चाहिए। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल कार्यों में एक वर्ष का कम से कम अनुभव हो। हिन्दी लिखना और पढ़ना आए और अंग्रेजी पढ़ने और समझने की क्षमता हो।
आयु : अधिकतम 55 वर्ष। वेतनमान : 7,613 रुपये।

आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/दिव्यांगों के लिए 250 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए कैश/कार्ड अथवा डिमांड ड्राफ्ट का इस्तेमाल करें। डीडी के माध्यम से शुल्क अदायगी करनी हो तो ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में भुगतान किया जाएगा।

चयन: सभी अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आप समय रहते जल्दी से जल्दी आवेदन फॉर्म भर डाक के माध्यम से दिए पते पर भेज दें।

ऐसे करें आवेदन: http://www.becil.com वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर नीचे करियर लिंक पर जाएं। इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां वैकेंसी लिंक पर क्लिक फिर नए पेज पर जाएं। पेज पर Applications are invited for selection of skilled/unskilled employees purely on contact basis for some of our government projects across India शीर्षक दिखाई देगा। इसके नीचे व्यू डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें। कंपनी के द्वारा दिया गया पूरा विज्ञापन खुलेगा, इसे ठीक से पढ़ लें। फिर वेकैंसीज ऑप्शन के नीचे रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसका प्रिंटआउट लें और सभी जानकारियां भरकर फोटो चिपकाएं। सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी स्वप्रमाणित हो। सभी पेपर को एक लिफाफे में डालें और दिए पते पर भेज दें।

आवेदन भेजने का पता: श्री अवधेश पंडित, डिप्टी जनरल मैनेजर (एएफ एंड ए), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड, बेसिल भवन, सी-56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश)