BARC Technician Recruitment 2020: 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के रेडिएशन मेडिसिन सेंटर (RMC) में टेक्‍नीशियन के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार उम्‍मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी है बल्कि सीधे वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

वॉक-इन इंटरव्‍यू का आयोजन 05 फरवरी 2020 को किया जाना है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपने सभी ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इंटरव्‍यू दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है कि यदि 10 से अधिक उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होते हैं तो 12वीं में उम्‍मीदवारों के नंबर तथा एक्‍सपीरिएंस के आधार पर उम्‍मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 11,730 रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। भर्ती टेक्‍नीशियन के पद पर होनी है जिसके लिए अधिकतम 40 वर्ष के उम्‍मीदवार ही उपस्थित हो सकते हैं। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ पीडब्ल्यूडी/ महिलाओं के लिए अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

BARC Recruitment 2020: इंटरव्‍यू की जानकारी
इंटरव्‍यू की डेट: 05 फरवरी 2020
इंटरव्‍यू का टाइम: दोपहर 02 बजे
इंटरव्‍यू का स्‍थान: Conference Room No. 2, Ground Floor, BARC Hospital, Anushaktinagar, Mumbai. 400094.