Nainital Bank Clerk PO Recruitment 2020: नैनीताल बैंक उत्तराखंड ने क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2020 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibpsonline.ibps.in या नैनीताल बैंक की nainitalbank.co.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 29 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर 15 सितंबर 2020 तक या इससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 155 पद भरे जाने हैं। इनमें प्रोबेशनरी ऑफिसर स्केल-1 के कुल 75 पद और क्लर्क पद पर कुल 80 भर्ती होनी हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
प्रोबेशनरी ऑफिसर (Officers’ Grade/Scale 1): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बैंकिंग / वित्तीय / संस्थानों / NBFC में 1-2 साल के अनुभव वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
क्लर्क (Clerical Cadre): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बैंकिंग / वित्तीय / संस्थानों / NBFC में 1-2 साल के अनुभव को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान / सीटीसी
प्रोबेशनरी ऑफिसर ग्रेड / स्केल-1 वेतनमान: 23700 -980 / 7- 30560- 1145 / 2- 32850- 1310 / 7- 42020 रुपए। महंगाई भत्ता के साथ CTC लगभग 7.00 लाख रुपए सालाना होगा।
क्लर्क वेतनमान: 11765- 655 / 3- 13730- 815 / 3- 16175- 980 / 4- 20095- 1145 / 7-28110-2120 / 1-30230-1310 / 1-31540 प्लस विशेष भत्ता 7.75% लागू वेतन भत्ते के साथ मूल वेतन। (उद्योग में संशोधन के तहत)। CTC लगभग 3.70 लाख P.A होगा।
आवेदन शुल्क
PO स्केल-1 / SO स्केल-1 पोस्ट के लिए: 2000 रुपए
क्लर्क पद के लिए: 1500 रुपए
उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
बता दें कि एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक साइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और एग्जाम डेट नहीं बताई गई है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। संबंधित कॉल लेटर में दिए गए स्थानों पर परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन लिंक http://www.nainitalbank.co.in/pdf/Final-Notification-Clerks-and-Probationary-Officers.pdf पर भी विजिट कर सकते हैं।