Nainital Bank SO Recruitment 2022: नैनीताल बैंक ने एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, मैनेजर, लॉ ऑफिसर, रिस्क ऑफिसर और पर्सनल ऑफिसर पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 07 फरवरी 2022 तक ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
वैकेंसी की संख्या
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (क्रेडिट डिपार्टमेंट) – 5 पद
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – (इंस्पेक्शन/ऑडिट डिपार्टमेंट) – 1 पद
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – (रिकवरी डिपार्टमेंट) – 1 पद
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – (क्रेडिट मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट) – 1 पद
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – (ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट) – 1 पद
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – (प्लानिंग डिपार्टमेंट) – 1 पद
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – (विजिलेंस डिपार्टमेंट) – 1 पद
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – (इन्वेस्टमेंट/ट्रेजरी डिपार्टमेंट) – 1 पद
मैनेजर (मार्केटिंग और डब्ल्यूएमएस) – 1 पद
लॉ ऑफिसर – 2 पद
रिस्क ऑफिसर – 2 पद
पर्सनल ऑफिसर – 4 पद
शैक्षिक योग्यता
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (क्रेडिट डिपार्टमेंट) – सीए / सीएफए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पूर्णकालिक 2 साल का एमबीए।
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (इंस्पेक्शन/ऑडिट डिपार्टमेंट/रिकवरी डिपार्टमेंट/ क्रेडिट मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट)– सीए / सीएफए / आईसीडब्ल्यूए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक 2 साल का एमबीए।
मैनेजर (मार्केटिंग और डब्ल्यूएमएस)– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीए (मार्केटिंग) और न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव।
लॉ ऑफिसर– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ लॉ में 3/5 साल की प्रोफेशनल डिग्री।
आयु सीमा
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – 38 से 48 वर्ष
मैनेजर और ऑफिसर – 30 से 40 वर्ष
कितना मिलेगा वेतन
एसोसिएट वाइस प्रेसिडें – 76,010 से लेकर 89,890 रुपये
मैनेजर- 48,170 से लेकर 69,810 रुपये
अधिकारी- 36,000 से लेकर 63,840 रुपये
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार 7 फरवरी 2022 तक या उससे पहले “वाइस प्रेसिडेंट (HRM) द नैनीताल बैंक लिमिटेड हेड ऑफिस, सेवन ओक्स, मल्लीताल, नैनीताल- 263001 (उत्तराखंड)” को आवेदन जमा कर सकते हैं।