AYUSH Ministry Clerk Recruitment 2020: आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय, सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (CCRAS) ने ग्रुप C अपर और लोअर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.ccras.nic.in, ayush.gov.in, ccrhindia.nic.in और ccryn.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 66 पद भरे जाने हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और 10 दिसंबर को शाम 5:30 बजे बंद हो जाएगी। रिक्तियां नई दिल्ली स्थित परिषद मुख्यालय के कार्यालय और देश भर के अन्य कार्यालयों में की जाएंगी तथा उम्मीदवारों को चयन के बाद दिल्‍ली से बाहर भी ट्रांस्‍फर किया जा सकता है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित है। अपर-डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) के पद के लिए आवेदकों के पास स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए, जबकि लोअर डिवीजनल क्लर्क के पद के लिए उम्‍मीदवारों को कक्षा 12 पास होना चाहिए।

अपर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए चयन एक लिखित परीक्षा (ओएमआर-आधारित) के माध्यम से किया जाएगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे। एलडीसी के लिए, अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट का एक अतिरिक्त टाइप टेस्‍ट भी आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। LDC और UDC दोनों को 5200 रुपये 20,200 रुपये के पे बैंड पर काम पर रखा जाएगा। हालांकि, UDC के लिए ग्रेड वेतन 2400 रुपये और LDC के लिए 1900 रुपये होगा।