Assam Police Constable Interview Admit Card 2022: स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने कांस्टेबल भर्ती के लिए इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफीई करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असम पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 2134 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से अन आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के 705 पदों और आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के 1429 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 11 जुलाई 2022 से शुरू होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, नाम और जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।
कैसे डाउनलोड करें?
असम पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
होमपेज प ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड पोर्टल’ पर क्लिक करें।
इसे बाद एक नया पेज https://links.constablerecruitment.com/ खुलेगा।
अब, कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
असम पुलिस कांस्टेबल इंटरव्यू एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।