APPSC Group 3 Notification 2018: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने आंध्र प्रदेश पंचायत राज अधीनस्थ सेवा में 51 कैरी-फॉरवर्ड और 1000 नए पदों के लिए पंचायत सचिव (ग्रेड- IV) के पदों के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in के जपरिए 27 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2019 है।
प्रत्येक पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वन टाइम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पंजीकरण करना होगा जिसके बाद ही पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, अगर आवेदकों की संख्या 25,000 से अधिक हो जाती है, तो APPSC एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करेगा, जो 21 अप्रैल, 2019 को रखा जाएगा। मुख्य परीक्षा 2 अगस्त 2019 को होगी।
APPSC recruitment 2019: महत्वपूर्ण तारीख
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 27 दिसंबर से होगी जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2019 तय की गई है। मुख्य परीक्षा अगले साल 2 अगस्त को होगी। इसके अलावा स्क्रीनिंग टेस्ट 21 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा।
जिलों के अनुसार पदों का विवरण
श्रीकाकुलम- 107
विजयनगरम- 119
विशाखापट्टनम- 105
पश्चिम गोदावरी- 21
कृष्ण- 19
कुरनूल- 88
अनंथापुरामु- 3
चित्तूर – 134
नेल्लोर – 62
प्रकासम – 167
गुंटूर – 48
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा
1 जुलाई, 2018 को उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पदों पर वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 16,400-49,870 रु प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।