Jharkhand JSSC Special Branch Constable Recruitment 2019: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल के 1012 रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार JSSC स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 18 फरवरी 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। आयोग एक प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 1,012 रिक्त पदों को भरेगा। स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल (क्लोज कैडर) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करने, चयन प्रक्रिया, आवेदन की अंतिम तिथि, आयु सीमा से जुड़ी सभी जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं।
कुल पदों की संख्या– 1012 पद।
महत्वपूर्ण तिथियां- पदों के लिए आवेदन शुरु होने की तिथि 4 जनवरी 2019 है जबकि आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2019 तय की गई है।
पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क- कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रु आवेदन शुल्क भरना होगा जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 200 रु है।
शैक्षिक योग्यता- सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरुरी है।
कैसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से 18 फरवरी को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।