RRB Railway Apprentice Recruitment 2019: पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 1104 पद भरे जाने हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in और ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर, सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है और 25 दिसंबर को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को दिए गए समयसीमा में ही आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को ITI प्रमाण पत्र के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु कम से कम 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष हो। अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं।

RRB Railway Apprentice Recruitment 2019: आवेदन कैसे करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे अपरेंटिस 2019-20 लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे दिए गए एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4: अपनी जानकारी का उपयोग करके रजिस्‍ट्रेशन करें।
स्‍टेप 5: अब रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 6: पूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरें और अपनी फोटो अपलोड करें।
स्‍टेप 7: फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट करें।

उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार, जिनमें एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार शामिल हैं, महिलाओं को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।