AP EAMCET Answer Key: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (AP SCHE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) 2019 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उक्त विषयों में आंध्र प्रदेश स्थित कॉलेजों में प्रवेश के लिए AP EAMCET परीक्षा 20, 21, 22 और 23 अप्रैल को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए और 23 और 24 अप्रैल को कृषि पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी में किसी भी उत्तर पर कोई आपत्ति है, वे 26 अप्रैल 2019 (शुक्रवार) को शाम 5 बजे से पहले आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इन आपत्तियों पर एक पैनल द्वारा विचार किया जाएगा, जिसके निर्णय के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। AP EAMCET 2019 के लिए परिणाम 01 मई, 2019 को घोषित किया जाएगा।
AP EAMCET 2019 उत्तर कुंजी ऐसे डाउनलोड करें: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं और होमपेज पर AP EAMCET 2019 लिंक पर क्लिक करें। अब नये पेज पर ‘AP EAMCET 2019 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें। आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करें तथा उसका एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें। उम्मीदवार आंसर की चेक करें तथा कोई विसंगति दिखने पर आपत्ति दर्ज करें।
आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पूरा विवरण भी साथ में देना होगा। इसमें उम्मीदवार का हॉल टिकट नंबर, विषय, प्रश्न संख्या, परीक्षा तिथि, स्ट्रीम (इंजीनियरिंग या कृषि), दिनांक और सत्र, EAMCET कुंजी में दिए गए उत्तर और सुझाए गए उत्तर शामिल हैं।