AP DSC TET TRT Teacher Recruitment 2018 Notification: आंध्र प्रदेश के कमिश्रर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज AP DSC Teacher Recruitment का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के तहत 7729 वैकेंसी होंगी, जिनके लिए रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर, 2018 से शुरु होकर 16 नवंबर, 2018 तक चलेगा। इससे पहले 25 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के एचआरडी मंत्री गंता श्रीनिवास ने इन भर्तियों का ऐलान किया था। योग्य अभ्यर्थी स्कूल असिस्टेंट्स, लैंग्वेज पंडित, सेकेंडरी ग्रेड टीचर्स, फिजिकल एजुकेशन टीचर्स, म्यूजिक क्राफ्ट आर्ट एंड ड्रॉइंग जैसे पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार प्रिंसीपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) फिजिकल एजुकेश टीचर्स (पीईटी) के पदों के लिए भी भर्तियां होंगी।ये भर्तियां आंध्र प्रदेश के जिला परिषद, मंडल परिषद, म्यूनिसीपल और ट्राइबल वेलफेयर के स्कूलों के लिए की जाएंगी। सरकार इन पदों पर भर्तियां डिस्ट्रिक्ट सलेक्शन कमेटी द्वारा की जाएंगी।

आयु सीमाः टीचर्स के इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 18-44 साल के बीच होनी चाहिए।

इन तारीखों के में होंगी परीक्षाएंः  भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन (स्कूल असिस्टेंट नॉन लेंग्वेज) 6 दिसंबर और 10 दिसंबर को कराया जाएगा। वहीं स्कूल असिस्टेंट लैंग्वेज की परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर को कराया जाएगा। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती के लिए परीक्षा 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को होगी। ग्रेजुएट टीचर्स और प्रिंसीपल के पद के लिए भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर और 26 दिसंबर को आयोजित होगी। पीईटी, क्राफ्ट एंड आर्ट, म्यूजिक के टीचर्स की लिखित परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। लैंग्वेज पंडितों के पद के लिए परीक्षा 27 दिसंबर को होगी। सेकेंडरी ग्रेड टीचर्स की परीक्षा 28 दिसंबर और 2 जनवरी को आयोजित होगी।

image source- http://www.cse.ap.gov.in

इन भर्तियों के तहत वेटिंग लिस्ट का प्रावधान नहीं रहेगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक तय भर्तियों से अधिक लोगों का चयन नहीं किया जाएगा। साथ ही इन भर्तियों के लिए कोई वेटिंग लिस्ट नहीं होगी।

परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी। परीक्षा हर दिन दो सेशन में सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरे सेशन में दोपहर ढाई बजे से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।