Air India Recruitment 2019: एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AISEL) ने असिस्‍टेंट सुपरवाइज़र के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiesl.airindia.in पर विजिट कर 28 सितंबर, 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ईस्‍टर्न ज़ोन में 15, वेस्‍टर्न में 80, नार्थ में 50 और साउथ रीज़न में 25 के साथ कुल 170 पद रिक्‍त हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

Air India Recruitment 2019: आवेदन करने के स्‍टेप्‍स
– सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– अब होमपेज पर टॉप में दिख रहे Career टैब पर जाएं और क्लिक करें।
– करियर पेज पर असिस्‍टेंट सुपरवाइज़र भर्ती के सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
– भर्ती का नोटिफिकेशन आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा।
– ऑन-स्‍क्रीन इंस्‍ट्रक्‍शंस को फॉलो करें और आवेदन करें।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम एक वर्ष के कार्य अनुभव के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 19,750 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 33 वर्ष होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिसूचना में उल्लिखित आयु में छूट का लाभ भी मिलेगा।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्‍ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार वेबसाइट- aiesl.airindia.in के माध्यम से 28 सितंबर, 2019 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।