AIIMS Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स (AIIMS) में कई पदों पर भर्ती निकली है। एम्स की यह नौकरियां शैक्षणिक पदों के लिए निकली हैं।

एम्स,गोरखपुर ने 23 फैकल्टी (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती निकाली है और इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च, 2022 है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स, गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। ट्यूटर / क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष और प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।

कैंडीडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। मिले हुए आवेदन में से ही कैंडीडेट्स को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

प्रोफ्रेसर कम प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग पद के लिए लेवल-13 के तहत 1,23,100 – 2,15,900 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। एसोसिएट प्रोफेसर – रीडर इन नर्सिंग : लेवल-12 के तहत रुपये 78,000-2,09,200 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। असिस्टेंट प्रोफेसर /लेक्चरर इन नर्सिंग : लेवल-11 के तहत 67,700- 2,08,700 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर : लेवल-10 के तहत रुपये 56,100-1,77,500 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।

AIIMS Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज के रिक्रूटमेंट अनुभाग पर क्लिक करें।
स्टेप 3- नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
स्टेप 4- आवेदन फॉर्म को भरकर निर्धारित पते पर भिजवाएं।
स्टेप 5- भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।