AIIMS Recruitment 2021: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायबरेली में फैकल्टी के कई पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2022 है।
इस भर्ती के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरा जाएगा। रिक्त पदों की कुल संख्या 118 है। कैंडीडेट्स की नियुक्ति 3 साल के लिए की जाएगी, जिसे कुल 7 सालों तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
इन पदों पर सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी। रिक्त पदों में प्रोफेसर के 29 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 23 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 25 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 41 पद हैं। कुल रिक्त पदों की संख्या 118 है।
सैलरी की बात करें तो प्रोफेसर को 168900 रुपए से 220400 रुपए तक, एडिशनल प्रोफेसर को 148200 से 211400 तक, एसोसिएट प्रोफेसर को 138300-209200 तक, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 101500-167400 तक वेतन मिलेगा।
आयु सीमा की बात करें तो प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 58 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए कैंडीडेट्स की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।