एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) 542 जूनियर एक्जिक्यूटिव ऑफिसर पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी और 4 मई 2018 को समाप्त होगी। तो आईए जानते हैं इस पद के लिए आवेदन करने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। कुल 542 पदों पर भर्ती होनी हैं। जूनियर एक्जिक्यूटिव (सिविल इंजीनियरिंग) के 100, जूनियर एक्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) के 100, जूनियर एक्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 330 और जूनियर एक्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के 12 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 140000 रुपये की सैलरी प्रतिमाह मिलेगी। अब आपको बताते हैं कि इस पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास किन शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
सिविल के लिए उम्मीदवार का सिविल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रिकल के लिए भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन्स/ इलेक्ट्रिकल्स में स्पेशलाइजेशन होना अनिवार्य है। आर्किटेक्चर के लिए वास्तु-कला में स्नातक। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र अधिकतम उम्र 27 साल हो।
वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार अधिकतम उम्र सीमा 30 साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 32 साल है। जॉब लोकेशन दिल्ली होगी। सिलेक्शन GATE-2018 परीक्षा के जरिए होगा। वहीं आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी। जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये की एप्लीकेशन फीस, एसबीआई के सिस्टम जेनरेटेड चालान के जरिए चुकानी होगी। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से छूट मिलेगी। अब आपको बताते हैं कि आप आवेदन कैसे कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट http://www.aai.aero पर जाना होगा। इसके अलावा नियुक्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी भी आप वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।