Indian Railway ने नई नौकरियां देने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सबसे खास बात है कि रेलवे की इस नौकरी के लिए 55 साल तक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को इंडियर रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। अभी आवेदन जारी हैं, हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि इनके लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं। जिन पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं उनमें एडिशनल जनरल मैनेजर, जॉइंट जनरल मैनेजर, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पद शामिल हैं। इनके अलावा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, जॉइंटर कलेक्टर के पद भी शामिल हैं। इनके अलावा एग्रीकलचर मेंबर और फाइनेंशियल एडवाइजर की भी भर्ती होनी है।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो किसी भी पद पर काम करने के लिए कम से कम 20 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट की उम्र 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट को 3 से 5 साल की नियुक्ति पर रखा जाएगा। सबसे खास बात कि इन सभी नौकरियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक ही सैलरी दी जाएगी।
इन सरकारी विभागों में निकली हैं नौकरी, सैलरी भी अच्छी खासी मिलेगी
आपको बता दें कि रेलवे में आरआरबी एनटीपीसी के तहत भर्ती चल रही है जिससे 35 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाला है। यह एडमिट कार्ड CBT 1 के लिए जारी किया जाएगा। इन नौकरियों के लिए एक करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है।
