केंद्र और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सैलरी देकर इलेक्शन से पहले उन्हें खुश करने की पूरी कोशिश में लगी हैं। सबसे लेटेस्ट मामला यूपी का है। यूपी सरकार ने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा दी है। अब इन कर्मचारियों को 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके अलावा कर्मचारियों को एरियर भी दिया जाएगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से लागू होगा। इसका मतलब है कि जनवरी और फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा। यह एरियर कर्मचारियों को एक साथ दिया जाएगा। वहीं मार्च की बढ़ी हुई सैलरी का पैसा अप्रैल की सैलरी के साथ आएगा।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नेशनल पेंशन स्कीम, एनपीएस के तहत मिलने वाला 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों के टियर-1 पेंशम अकाउंट में डाला जाएगा। साथ ही राज्य सरकार भी उतनी ही रकम कर्मचारियों के पेंशन अकाउंट में डालेगी। इस बीच कार्मिक, सार्वजनिक शिकायतों और पेंशन मंत्रालय ने उच्च शिक्षित केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए इंसेंटिव में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि कर्मचारियों को दिए जाने वाले इंसेंटिव में पांच गुना बढ़ोतरी होगी। हालांकि इसके लिए शर्त रखी गई है कि वो कर्मचारी अपने संबंधित विभागों में सेवा प्रदान करते हुए उच्चतर डिग्री प्राप्त करें।
सातवें वेतन आयोग की जरूरी बातें: न्यूनतम वेतन 7000 रुपये से 18000 रुपये बढ़ा दिया गया है। न्यूनतम स्तर पर नए भर्ती हुए कर्मचारी का वेतन अब 18000 रुपये से शुरू होता है। वेतन और पेंशन के पुनरीक्षण के उद्देश्य से 2.57 का एक फिटमेंट फैक्टर सभी स्तरों के वेतन मैट्रिसेस में लागू किया जाएगा। वेतन वृद्धि की दर को 3 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।