बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए सर्जरी करा चुकी हैं। यहां हम बात कर रहे हैं साउथ में करीब 15 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मुमैथ खान की। मुमैथ एक्टिंग के अलावा फिल्मों में आइटम डांस भी करती हैं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान मुमैथ खान ने इस बात को कबूला था कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए सर्जरी करवाई थी। वो अब तक चार लोगों के साथ लिव-इन रिलेशन में रह चुकी हैं। हालांकि आज वो उन चारों में से किसी के साथ नहीं हैं। उनका रिश्ता सभी से टूट चुका है। मुमैथ ने बताया था कि जब वह रिलेशनशिप में थी तो हालात ऐसे आ गए थे कि उन्हें अपने रिश्ते को बचाने के लिए 27 लाख रुपए कि सर्जरी करानी पड़ी।

इस सर्जरी में मुमैथ के दिमाग में 9 महंगे टाइटेनियम के तार लगाए गए थे। 2002 में आई कांटे फिल्म में मुमैथ ने अपना पहला आइटम सॉन्ग किया था। इसके बाद उन्होंने संजय दत्त स्टारर फिल्म (मुन्ना भाई एमबीबीएस) में भी ‘देख ले’ नाम का आइटम नंबर किया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ था। उसके बाद सलमान खान के साथ फिल्म लकी-नो टाइम फॉर लव में भी कैमियो रोल किया। बॉलीवुड में मुमैथ की पहचान बतौर आइटम गर्ल थी। इन दिनों मुमैथ खान ड्रग्स के मामले में अखबार और न्यूज़ चैनल की सुर्खिया बनी हुई हैं।