आंतक का दूसरा नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में तीसरे नंबर पर है। 1993 में मुंबई में हुए धमाके का मुख्य आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ाने में सक्रिय माना जाता है। दाऊद आज भी पाकिस्तान में रहकर भारत में रहकर भारत में अपने नापाक इरादों को अंजाम दे रहा है। दुनियाभर की इंटेलिजेंस टीमें दाऊद के पीछे है। लेकिन आज हम आपको किसी इंटेलिजेंस के बारे में नहीं बल्कि एक माफिया महिला डॉन के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए दाऊद को मारने का फुल प्रुफ प्लान तैयार कर लिया था। उसका सिर्फ एक ही मकसद था दाऊद की मौत।
जब भी हम भारतीय महिलाओं की बात करते हैं तो जहन में संस्कार और लज्जा में छिपा चेहरा सामने आता है। लेकिन जब इन महिलाओं पर जमाने का कहर गिरता है, तो ये खतरनाक रूप ले लेती हैं। यही वजह है कि इस आधुनिक दौर में महिलाएं अपराध की दुनिया में मर्दों का मुकाबला करने से भी नहीं डरती, उन्हीं में से एक थी राहिमा खान उर्फ सपना दीदी। दरअसल रााहिमा खान एक बेहत खूबसूरत महिला थी। उसने गैंगस्टर और कॉन्ट्रैक्ट किलर महमूद कालिया से शादी की थी।
कहा जाता है कि कालिया अपनी पत्नी के बारे में किसी को बताना नहीं चाहता था। क्योंकि उसे पता था कि वह बहुत जोखिम भरा काम करता है। इसी वजह से वो राहिमा को दुनिया के सामने बहन बताता था। जैसा कि कालिया को लगता था हुआ भी कुछ वैसा ही, दाऊद इब्राहिम के लोगों ने रंजिश की वजह से कालिया की हत्या कर दी थी। तभी राहिमा का सपना दीदी के नाम से नया जन्म हुआ था।
पति की मौत के बाद राहिमा ने दाऊद से बदला लेने की कसम खाई। जिसके लिए उसने हथियार चलाना, जुड़ो-कराटे सीखे और दाऊद को मारने का फुलप्रुफ प्लान भी बना डाला था। दाऊद को शारजहां के क्रिकेट स्टेडियम में मारने के लिए उसने काफी रेकी और प्लान किया। लेकिन दाऊद के एक गुर्गे को न जाने सपना के प्लान के बारे में कहां से पता चला और उसने ने यह बात छोटा शकील तक पहुंचा दी।
साल 1990 में सपना जब नागपाड़ा के अपने फ्लैट में थी तब बड़े ही दर्दनाक तरीके से उसकी हत्या करवा दी गई थी। सपना के स्तनों और गुप्तांगों पर 22 बार चाकू से हमला कर मार दिया गया था। यह वाकया अंडरवर्ल्ड की रिपोर्टिंग करने वाले जाने-माने पत्रकार और लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ में बताया गया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड में हुसैन जैदी की यह किताब काफी चर्चा बंटौर रही है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के अलावा संजय लीला भंसाली ने भी ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक चैप्टर के राइट्स हासिल कर लिए हैं। जहां विशाल भारद्वाज ने राहिमा खान उर्फ सपना दीदी के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण और सपना की मदद करने वाले लोकल गैंगस्टर ‘अशरफ खान’ के रोल के लिए इरफान खान से बात की है तो वहीं संजय लीला भंसाली ने ‘कमाठीपुरा की मैडम’ के नाम से प्रसिद्ध गैंगस्टर ‘गंगूबाई कोठेवाली’ के रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात की है। दोनों फिल्म निर्माताओं को एक ही किताब के अलग-अलग चैप्टर्स की महिला अपराधियों पर फिल्म बनाते देखना दिलचस्प होगा।