प्यार करना और उसे निभाना दो अलग-अलग बातें हैं। अक्सर कहा जाता है कि प्यार करना जितना आसान है उसे निभाना उतना ही मुश्किल। आपने आज तक कई प्रेम कहानियों के बारे में सुना होगा। आज हम आपको एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बात को प्रमाणित करता है कि दुनिया में आज भी सच्चे प्यार करने वाले लोग मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं 93 वर्षीय क्लेरेंस (Clarence) नामक एक ऐसे शख्स की जो हर रोज एक रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी की तस्वीर को लेकर खाना खाने आते हैं। इतना ही नहीं वह खाना खाते समय उस तस्वीर को बिल्कुल अपने सामने रखते हैं और उससे बातें भी करते हैं। दरअसल,  जॉर्जिया के रहने वाले क्लेरेंस की वाइफ कैरोलिन पूरविस (Carolyn Purvis) अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन क्लेरेंस आज भी उन्हें अपने आस-पास ही महसूस करते हैं।

बता दें कि इन दोनों की शादी करीब 63 साल पहले हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान क्लेरेंस ने बताया था कि उसकी वाइफ उससे बेहद प्यार करती थीं और वो भी अपनी वाइफ को काफी चाहता था। वह अक्सर अपने घर से 65 मील दूर इस रेस्टोरेंट में उसके साथ खाना खाने आया करते थे। क्लेरेंस के मुताबिक यह जगह उसके वाइफ की फेवरेट जगहों में से एक थी।

यही वजह है कि उसके जाने के बाद भी मैं यहां अक्सर आता रहता हूं। क्लेरेंस ने बताया जबकि उसकी उम्र 24 साल थी तब उनकी शादी कैरोलिन से हुई थी। आज उनके 3 बच्चे और 6 पोते-पोतियां और 2 पड़पोते हैं। इतनी बड़ी फैमली होने के बाद भी उन्हें अपनी वाइफ की कमी खलती है जिसे दूर करने के लिए वह उसकी तस्वीर हमेशा अपने साथ ही रखते हैं।