छोटे पर्दे पर कामयाबी पाने के लिए सालों तक मायानगरी मुंबई की खाक छानने वाले टीवी एक्टर्स की पर्सनल लाइफ में इस दौरान काफी उथल-पुथल मचती रहती है। हालांकि उनके टीवी एक्सपोजर कुछ और होने के चलते लोगों को इस बारे में कम ही मालूम चल पाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जिनका नाम कुछ मशहूर एक्ट्रेसेज के साथ जोड़ा गया और इस तरह की भी खबरें आईं कि वह इन अदाकाराओं के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं। लिव इन रिलेशनशिप यानि लड़के और लड़की का आपसी सहमति से बिना शादी किए साथ में रहना। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से लिव रिलेशनशिप को वैद्य करार दे दिया गया था और कई एक्टर्स इसी के तहत अपनी पार्टनर्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

इंटरनेट पर मौजूद अनाधिकारिक जानकारी के मुताबिक टीवी एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुष्का लंबे वक्त से साथ में रह रहे हैं। हालांकि इस बात की दोनों की ही तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसी तरह टीवी के चर्चित चेहरे शरद मल्होत्रा एक्ट्रेस पूजा बिष्ट के साथ लिव इन में रह रही हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। इसी तरह टीवी शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की के मशहूर हो चुकीं रुबिना दिलेक जानकारी के मुताबिक अपने पार्टनर अभिनव शुक्ला के साथ लिव इन में रह रही हैं। पवित्र रिश्ता और कुछ तो है तेरे मेरे दरमयां जैसे शो में काम कर चुकीं आशा नेगी रित्विक धंजानी के साथ रहती हैं।

टीवी एक्टर राज अरोड़ा टीवी शो ये हैं मोहब्बतें, कहानी घर घर की, तेरी मेरी कहानी के अलावा अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गब्बर में भी काम कर चुके हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक राज पूजा गौड़ के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बारे में भी यह खबर आम है कि दोनों मायानगरी में एक ही घर शेयर करते हैं। मालूम हो कि आज बॉलीवुड सुपरस्टार बन चुके सुशांत सिंह राजपूत जब छोटे पर्दे की शान हुआ करते थे तब उनके बारे में भी इस तरह की खबरें थीं कि वह अंकिता लोखांडे का साथ लिव इन में रहते हैं। इसी तरह जेनिफर विंगेट का नाम भी शाहबाज आलम के साथ जोड़ा जाता रहा है।

(यह खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर है, जनसत्ता डॉट कॉम इस खबर की पुष्टि नहीं करता)