दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो बियर पीने का शौक रखते हैं। कुछ लोग इसे सेहत के लिए फायदेमंद बताते हैं तो वहीं कुछ का मानना होता है कि यह फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। आज हम आपको वियर से जुड़ी एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो दिखाने जा रहे हैं।
दुनिया में सबसे पुराना और लोकप्रिय माने जाने वाली एल्कोहोलिक ड्रिंक बियर के हर ब्रांड की बोतलों का रंग अलग-अलग होता है। लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों होता है। दरअसल, पहले के समय बियर की बोतलें सफेद कलर में आती थी लेकिन सूर्य की रौशनी में आते ही उसमें से गंध आने लगती थी। क्योंकि सफेद बोतल सूर्य की किरणों को अवशोषित कर लेती है इसलिए बियर को रंगीन बोतलों में रखना शुरू कर दिया गया।
ऐसे में प्रीमियम ब्रुअरीज का मानना था कि अगर बियर को कलर बोतलों में रखा जाए तो यह सुरक्षित रहेगी। खासतौर पर उन्होंने हरे और भूरे रंगों पर काफी जोर दिया। ये दोनों ही कलर सूर्य के प्रकाश को अपने ऊपर हावी नही होने देती है। इतना ही नहीं इसके अंदर बियर का स्वाद भी नहीं बदलता और वह खराब भी नहीं होती है। आज बाजार में आपको हरे और भूरे रंग की बोतलों में बियर आसानी से मिल जाएगी।