वीकेंड पर कपल्स रोमाटिंक डेट पर जाना पसंद करते हैं जिससे उनका मूड फ्रेश और थकान दूर हो जाती है। वहीं, अगर डेट के बाद आप अपने पार्टनर के घर रुक रही हैं और आपको पता हैं कि आपका रिलेशन आगे बढ़ने वाला है तो अपने ड्रैसिंग स्टाइल का ध्यान रखें। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे कपड़ें पहनने से रिलेशन में दूरियां आ सकती हैं ।

1. थाई हाई बूट्स – स्टाइलिश दिखने के लिए अधिकतर लड़कियां थाई हाई बूट्स पहनती हैं लेकिन यह आपके पार्टनर के मूड को खराब भी कर सकते है इसलिए इसे भूलकर भी न पहनें।

2. डार्क लिपस्टिक – हॉट दिखने के लिए लड़कियां डार्क लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं। वहीं इससे रोमांटिक मूड फनी हो सकता है। ऐसे में लाइट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

3. जींस – जींस पहने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। कॉलेज गर्ल और ऑफिस वूमेन इसे अधिक पहनना पसंद करती हैं। अगर आपके पार्टनर का मूड रोमाटिंक है तो इसे पहनकर डेट पर न जाएं।

4. बटन्स वाले आउटफिट्स – अधिकतर लड़कियां डेट पर जाते समय व्हाइट शर्ट या फिर बटन्स वाले आउटफिट्स पहनती हैं लेकिन इससे आपके पार्टनर का मूड खराब हो जाता है। बटन्स वाले आउटफिट्स की जगह ज़िप्ड ड्रैस पहनें।