इजरायल और हमास के बीच में पिछले दो सालों से भीषण युद्ध जारी है, तमाम कोशिशों के बावजूद भी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद भी यह जंग रुक नहीं पाई है और हालात जमीन पर अभी भी विस्फोटक बने हुए हैं।
अब इस बीच इजरायल की नई रणनीति सामने आई है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जोर देकर बोल चुके हैं कि इजरायल आने वाले दिनों में गाजा सिटी पर अपना कब्जा करने जा रहा है। इस एक फैसले की वजह से दुनिया के कई देशों में हलचल तेज है, इस कदम की कड़े शब्दों में आलोचना भी की जा रही है।
अब इजरायल की इस नई रणनीति के बीच आपको 10 सवालों के जरिए समझाने की कोशिश करते हैं कि गाजा का भविष्य क्या रहने वाला है-
सवाल नंबर एक: इजरायल ने क्या घोषणा की है?
इजरायल की सेना ने कहा है कि वो गाजा सिटी पर अपना कब्जा करेंगे। यह वही इलाका है जहां पर बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी रहते हैं। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि हम गाजा सिटी पर कब्जा करने पर विचार कर रहे हैं जिससे हमारी सुरक्षा पुख्ता हो सके और हम हमास के आतंक को खत्म कर सके। नेतन्याहू ने यह भी बताया है कि वे एक स्वतंत्र सरकार को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
सवाल नंबर दो: सिर्फ गाजा सिटी पर क्यों कब्जा?
यहां पर समझने वाली बात यह है कि पीएम नेतन्याहू पहले कहते थे कि पूरे गाजा पर इजरायल का कब्जा होगा, लेकिन अब जो नया प्लान सामने आया है, उसके मुताबिक पहली प्राथमिकता सिर्फ गाजा सिटी को दी जा रही है। बीबीसी की एक रिपोर्ट बताती है कि यह सिर्फ एक शुरुआती कदम हो सकता है और आगे चलकर और इलाकों पर भी कब्जा संभव है। इजरायल खुद कहता है कि वर्तमान में उसके पास गाजा के 75% हिस्से पर कब्जा है।
सवाल नंबर तीन: इजरायल के पांच गोल क्या हैं?
गाजा सिटी पर कब्जा करने को लेकर इजरायल के पांच गोल इस प्रकार हैं-
- 1. हमास को पूरी तरह खत्म करना
2. सभी बंधियों को सुरक्षित वापस लाना
3. गाजा स्ट्रिप को पूरी तरह सेना मुक्त करना
4. गाजा सिटी पर इजरायल का सिक्योरिटी कंट्रोल होना
5. गाजा में एक ऐसी सरकार बनाना जिसका हमास या फिर फिलिस्तीनी प्रशासन से कोई नाता न हो
सवाल नंबर चार: गाजा पर कब्जा कब शुरू होगा?
इजरायल की तरफ से अभी कोई तारीख नहीं दी गई है, लेकिन जानकार मानते हैं कि कोई भी कदम तुरंत नहीं उठाया जाएगा और सबसे पहले वहां रह रहे लोगों को छोड़ने के लिए बोला जाएगा।
सवाल नंबर पांच: गाजा पर कब्जा होने के बाद क्या होगा?
नेतन्याहू पहले ही साफ कर चुके हैं कि इजरायल हमेशा के लिए गाजा को अपने कब्जे में नहीं रखना चाहता है बल्कि वो इसे अरब फोर्सेस को सौंप देगा। इतना जरूर कहा जा रहा है कि जॉर्डन और इजिप्ट जैसे देश नेतन्याहू की मदद नहीं करने वाले हैं।
सवाल नंबर छह: हमास ने क्या प्रतिक्रिया दी है?
हमास ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर इजरायल ने ऐसा कोई भी कदम उठाया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमास का आरोप है कि सीजफायर के तमाम प्रयासों को इजरायल इस तरह से विफल कर रहा है। जोर देकर बोला गया है कि सभी पकड़े गए बंधियों को तभी छोड़ा जाएगा जब एक सीजफायर लागू होगा।
सवाल नंबर सात: गाजा कब्जे को लेकर इजरायल में क्या बात चल रही?
नेतन्याहू की नीतियों को इजरायल में पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है। कई परिवार के सदस्य क्योंकि अभी भी हमास के कब्जे में हैं, ऐसे में वे लोग इजरायल के इस अगले कदम को विनाशकारी मान रहे हैं। बड़ी बात यह है इजरायली सेना के जो चीफ हैं, उन्होंने भी गाजा पर कब्जा करने वाले प्लान का विरोध किया है, उनका तर्क है कि हमास वैसे भी अब उतना ताकतवर नहीं रह गया है।
ये पढ़ें- ईरान पर हमले से क्या हासिल हुआ?
सवाल नंबर आठ: इजरायल के प्लान के बारे में दुनिया क्या कह रही?
कई देशों ने पीएम नेतन्याहू के इस प्लान की खुलकर आलोचना की है। यूएन ह्यूमन राइट के जो चीफ हैं, उन्होंने तो साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर ऐसा कोई भी कदम उठाया गया तो उस स्थिति में और ज्यादा पलायन होगा, कई मासूमों की जान जाएगी। सऊदी अरब, इजिप्ट और जॉर्डन जैसे देशों ने भी नेतन्याहू का समर्थन नहीं किया है।
सवाल नंबर नौ: इस समय गाजा सिटी में कितने लोग रहते हैं?
इजरायल-हमास का युद्ध शुरू होने से पहले गाजा में 70000 से ज्यादा लोग रह रहे थे, लेकिन युद्ध के शुरू होते ही कई लोग वहां से भाग गए, कई अभी भी सीजफायर की वजह से वापस भी आए हैं।
सवाल नंबर 10: गाजा में इस समय कैसे हालात है?
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 61000 लोगों की जान जा चुकी है, यहां भी सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हैं जिन्हें ना खाना मिल रहा है और ना ही सिर पर छत।
ये भी पढ़ें- बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान
Mashkoora Khan की रिपोर्ट