Donald Trump Family Tree: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। ट्रंप ने जीत के लिए लोगों का आभार जताया है। समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड स्टेट्स हाउस के स्पीकर जॉनसन ने भी ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने की घोषणा कर दी है।

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के दोबारा राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं, उनके परिवार में कौन लोग हैं, आइए इस बारे में आपको बताते हैं।

2024 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव अभियान में अपने परिवार को आगे रखा था। इस साल जुलाई में जब उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया तो इस दौरान उनके साथ उनके बच्चे, दोस्त और यहां तक कि उनके पोते-पोतियां भी शामिल थे।

US Election LIVE: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई

ट्रंप के दादा थे रियल स्टेट डेवलपर

डोनाल्ड ट्रंप के दादा का नाम फ्रेडरिक ट्रंप और दादी का नाम एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप था। फ्रेडरिक का जन्म जर्मनी में हुआ था और उन्होंने न्यूयॉर्क में ट्रंप परिवार के रियल एस्टेट कारोबार की बुनियाद रखी थी। उनकी मौत के बाद एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप ने उनका कामकाज संभाला। डोनाल्ड ट्रंप के नाना और नानी स्कॉटलैंड में मछुआरे थे। उनके नाना का नाम मैल्कम मैकलियोड और नानी का नाम मैरी मैकलियोड है।

डोनाल्ड ट्रंप के पिता का नाम फ्रेडरिक सी ट्रंप है। फ्रेडरिक सी ट्रंप न्यूयॉर्क के रियल स्टेट डेवलपर और कारोबारी थे। डोनाल्ड ट्रंप की मां का नाम मैरी ए मैकक्लियोड है।

ट्रंप के हैं पांच भाई-बहन

डोनाल्ड ट्रंप कुल पांच भाई-बहन हैं। उनके भाई-बहनों के नाम मैरीएन ट्रंप, फ्रेडरिक सी ट्रंप जूनियर, एलिजाबेथ जे ट्रंप और रॉबर्ट एस ट्रंप हैं। रॉबर्ट एस ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के वक्त अपने भाई डोनाल्ड का समर्थन किया था जबकि इस साल छपी अपनी किताब में फ्रेडरिक जूनियर के बेटे फ्रेड ट्रंप III ने अपने चाचा डोनाल्ड को अपने परिवार में “घृणित व्यक्ति” बताया था। जज रह चुकीं मैरीएन ने एक बातचीत में फ्रेड जूनियर की बेटी मैरी से कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप सिद्धांतों पर चलने वाले शख्स नहीं हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की पहली शादी इवाना ट्रंप से हुई थी। वह चेक-अमेरिकी मॉडल और कारोबारी थीं। डोनाल्ड ट्रंप की इवाना से शादी 1977 से 1992 तक चली। इस दौरान उनके तीन बच्चे हुए। जिनके नाम डोनाल्ड जूनियर, एरिक और इवांका हैं। इवाना की 2022 में मौत हो गई थी। डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस और मॉडल मार्ला मेपल्स थीं। इस शादी से डोनाल्ड की एक बेटी हुई जिसका नाम टिफनी ट्रंप है। डोनाल्ड की यह शादी 1993 से 1999 तक चली।

डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी और आखिरी शादी मेलानिया ट्रंप से 2005 में हुई थी। मेलानिया ट्रंप पूर्व फैशन मॉडल हैं और इस शादी के बाद डोनाल्ड ट्रंप का एक बेटा हुआ जिसका नाम बैरन है।

डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चे हैं जिनमें से सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अक्सर अपने पिता के साथ दिखाई देते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ट्रंप आर्गेनाइजेशन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं और वह अपने पिता का राजनीतिक काम देखने के अलावा परिवार का कारोबार भी संभालते हैं। डोनाल्ड की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप हैं। इवांका मॉडल रह चुकी हैं और डोनाल्ड ट्रंप के पहली बार राष्ट्रपति बनने के दौरान वह व्हाइट हाउस में सलाहकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उनके तीन बच्चे हैं।

‘अमेरिका के लिए ये सुनहरा दौर है…’ जीत के बाद पहली बार समर्थकों के बीच पहुंचे ट्रंप

इवांका के पति जेरेड कुशनर ट्रंप प्रशासन में वरिष्ठ सलाहकार रह चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप के एक और बेटे एरिक ट्रंप भी अपने पिता का रियल स्टेट कारोबार संभालते हैं। उनके दो बच्चे हैं। टिफनी ट्रंप एक यूनिवर्सिटी में रिसर्च अस्सिटेंट हैं। डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन ट्रंप अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

बताना होगा कि इस बार अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सकीं।