लाइटहाउस जर्नलिज्म को एक पैदल यात्री पुल की तस्वीर मिली, जिसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से जुड़े ग्रुप्स में खूब शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पुल भारत, विशेष तौर पर गोरखपुर शहर का है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर गोरखपुर की नहीं, बल्कि चीन की है।

क्या वायरल हो रहा है?

फेसबुक यूजर Kuldeep Pingoliya ने वायरल फोटो अपने प्रोफ़ाइल पर शियर किया।

इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखे।

अन्य यूजर्स भी वायरल दावे को शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल

हमने गूगल रिवर्स इमेज के माध्यम से अपनी पड़ताल शुरू की। गूगल रिवर्स इमेज सर्च में वायरल तस्वीर डालने के बाद हमें पता चला कि फोटो चीन के कुनमिंग पैदल यात्री पुल की है। पुल पर चीनी या जापानी भाषा में कुछ लिखा भी है। हमें यह तस्वीर विभिन्न लिंक्स में भी मिली।

हमें इस तस्वीर की ओरिजनल वर्जन विकिमीडिया पर मिला।

और इसका स्रोत flickr.com पर मिला।

Traffic waiting for light to change under pedestrian bridge_Kunming_March2011_MK

तस्वीर 29 अप्रैल, 2011 को अपलोड की गई थी।

हमें तस्वीरों से जुड़ी वेबसाइट Getty Images पर भी पुल की ऐसी ही तस्वीर मिली।

हमें पुल की तस्वीर गूगल मैप पर भी मिली।

गूगल मैप

निष्कर्ष: पैदल यात्री पुल की वायरल तस्वीर, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह गोरखपुर की है, असल में यह चीन के युन्नान के कुनमिंग की है।