अंकिता देशकर
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें धड़ल्ले से शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये टॉम क्रूज की हैं और मिशन इम्पॉसिबल 7 की रिलीज के की हैं। हमनें अपनी पड़ताल में पाया कि ये तस्वीरें AI के माध्यम से बनाई गई हैं और फेक हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर Movies World ने वायरल तस्वीरें साझा की और लिखा, ‘Tom Cruise’s stunt doubles celebrating after the release of Mission Impossible 7’
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।
बाकी यूजर्स भी मिलता जुलता दावा करते और यही तस्वीरें साझा करते दिखे।
जांच पड़ताल:
हमनें इन तस्वीरों को ध्यान से देखकर अपनी पड़ताल शुरू की। इन छवियों की पृष्ठभूमि धुंधली दिखाई दी और इसलिए, ऐसी संभावना थी कि ये एआई से बनी हो सकती हैं।
जांच के अगले चरण में हमने, ‘Tom Cruise’s stunt doubles’ ये कीवर्ड्स इस्तेमाल कर फेसबुक बार खोज की शुरुआत की। ऐसा करने से हमें इन तस्वीरो के निर्माता मिले।
Ong Hui Woo ने इन तस्वीरों को Midjourney official नमक ग्रुप पर पोस्ट किया था और उन्होंने ने ये भी लिखा था कि इन तस्वीरो को उन्होंने मिडजरनी का उपयोग कर बनाया था। उन्होंने एक पोस्ट भी साझा की थी, लिखा था कि दुनिया भर के लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या छवियां वास्तविक हैं।
हमनें आठों तस्वीरो को ‘Optic AI or Not’ से जांचा। उसमे हमें पता चला कि सारी तस्वीरों को AI द्वारा बनाया गया है।
निष्कर्ष: मिशन इम्पॉसिबल 7 की रिलीज के बाद टॉम क्रूज और उनके स्टंट डबल्स का बताकर शेयर की जा रही वायरल तस्वीरें ‘मिडजर्नी’ का इस्तेमाल कर बनाई गई हैं। छवियों के निर्माता Ong Hui Woo हैं। (सोर्स- लाइटहाउस जर्नलिज्म)