लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो मिला। वीडियो में पगड़ी पहने दो आदमी को झगड़ा करते देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि किसान विरोध प्रदर्शन में जाने के लिए रेट तय नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन पड़ताल के बाद पता चला कि वीडियो पुराना है और बरनाला ट्रैक्टर मंडी का है।

क्या वायरल हो रहा है?

X यूजर Baba Banaras ने वायरल वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।

दूसरे यूजर्स भी यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने अपनी जांच पोस्ट के कमेंट सेक्शन की जांच से शुरू की। कई यूजर्स ने बताया कि वीडियो पुराना है और ट्रैक्टर सेल का है। हमने वीडियो को InVid टूल में अपलोड किया और प्राप्त की फ्रेम की जांच की। इसके जरिए हमें टिकटॉक, फेसबुक और यूट्यूब पर कई वीडियो मिले। इन सभी वीडियो के कैप्शन में या वीडियो के ऊपर लिखे टेक्स्ट में बताया गया है कि यह क्लिप ट्रैक्टर बिक्री का है।

बरनाला के एक पत्रकार अमनदीप ने हमें बताया कि बरनाला, मनसा, भटिंडा, मोड मंडी और मोगा में कई ट्रैक्टर मंडियां लगती है। इसके बाद हम भटिंडा के पत्रकार गुरतेज सिद्धू से जुड़े। उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो पुराना है।

हमें फेसबुक पर इसी साल 16 जनवरी को अपलोड किया गया वीडियो मिला।

यह वीडियो का एक लंबा वर्जन था और अगले दिन इसी तरह का एक और वीडियो अपलोड किया गया था।

फेसबुक पेज ‘Jatt Zimidar Vlog’ पर दिए गए कॉन्टैक्ट डिटेल्स के माध्यम से, हम एडमिन तक पहुंचे, जिन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो बरनाला ट्रैक्टर मंडी का है और वीडियो ट्रैक्टर बिक्री के दौरान का है। वीडियो को इस फेसबुक पेज की टीम के सदस्यों ने शूट किया था। उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो हालिया किसान विरोध प्रदर्शन से जुड़ा नहीं है।

निष्कर्ष: पंजाब में बरनाला ट्रैक्टर मंडी में ट्रैक्टर बिक्री से जुड़े वीडियो को किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।